कुशीनगर में बड़ा सड़क हादसा: जयपुर से बिहार जा रही बस पलटी, 27 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार और गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। जयपुर से बिहार के मधुबनी जा रही एक लग्जरी बस एनएच-28 पर पलट गई। हादसे में 27 यात्री घायल हुए हैं। बस में करीब 150 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसा तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी के पास हुआ। बस श्रीकृष्ण ट्रेवल्स की थी और इसका नंबर NL 07B 0768 है। बस में सवार ज्यादातर यात्री छठ पर्व मनाने अपने घर जा रहे थे।
बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और पुलिस को खबर दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। सभी का इलाज जारी है और फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है।
त्योहारों के समय बिहार और पूर्वी यूपी की ओर बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर बसों की आवाजाही बढ़ गई है। पुलिस ने कहा है कि ड्राइवरों को पर्याप्त आराम देकर ही यात्रा पर भेजा जाए ताकि ऐसे हादसे न हों।

