मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने मांगी सांसद निधि बढ़ाने की मांग

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद अरुण गोविल ने सांसद निधि को बढ़ाने की मांग करते हुए कहा है कि वर्तमान में सांसदों को दी जाने वाली निधि पांच करोड़ रुपए से बढ़ाकर पच्चीस करोड़ रुपए होनी चाहिए। उनका कहना है कि एक विधायक के पास पांच करोड़ रुपए की निधि होती है, जबकि एक सांसद के संसदीय क्षेत्र में औसतन पाँच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इसलिए सांसद निधि में बढ़ोतरी जरूरी है।
अरुण गोविल ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2024-25 में सांसद निधि से कराए गए 67 कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण पर 3 करोड़ 86 लाख 82 हजार रुपए खर्च किए गए, जबकि लाइटिंग के लिए 30 लाख 70 हजार रुपए का बजट रखा गया।
सांसद ने शास्त्री नगर के ध्वस्तीकरण और 22 व्यापारियों के पुनर्वास पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण हुआ और व्यापारियों का पुनर्वास सीएम के निर्देशानुसार जल्द किया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव पर भी अरुण गोविल ने टिप्पणी की और कहा कि यूपी फैक्टर बिहार में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 14 नवंबर को रिजल्ट आने पर NDA की सरकार बनेगी।
सांसद का यह बयान और उनके द्वारा लोकार्पित परियोजनाओं का विवरण लोकसभा क्षेत्र और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।



