देश-विदेश

अखिलेश यादव ने नवादा में दिया बड़ा बयान, जनता से की ये अपील

नवादा, बिहार | 5 नवंबर 2025 — बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का काउंटडाउन खत्म हो गया है और कल यानी 6 नवंबर को जनता अपने उम्मीदवारों की किस्मत तय करेगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवादा में जनसभा को संबोधित किया और जनता से बदलाव, रोजगार और नई पीढ़ी के नेतृत्व के लिए मतदान करने की अपील की।

बदलाव और रोजगार पर जोर

अखिलेश यादव ने सभा में कहा, “बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट डाले, नौकरी के लिए वोट डाले और तेजस्वी के लिए वोट डाले।” उन्होंने युवाओं और किसानों को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि नीति परिवर्तन का चुनाव है, जिसमें रोजगार, शिक्षा और किसान सम्मान सबसे बड़े मुद्दे होंगे।

योगी सरकार पर हमला

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की किसी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता और यूपी में किसानों को खाद तक नहीं मिल पा रही। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “यूपी ने उन्हें अवध में हरा दिया, अब बिहार की जनता उन्हें मगध में हराएगी।”

महागठबंधन को बताया मजबूत

अखिलेश यादव ने महागठबंधन की ताकत का दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता इस बार गठबंधन को रिकॉर्ड सीटें दिलाएगी। उन्होंने कहा कि जनता अब बीजेपी की राजनीति को भलीभांति समझ चुकी है और बदलाव के लिए नया नेतृत्व जरूरी है।

नीतीश कुमार पर टिप्पणी

नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है कि बीजेपी उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। पीएम मोदी के रोडशो में नीतीश की गैरमौजूदगी को उन्होंने इसके संकेत के तौर पर बताया। अखिलेश ने कहा कि बिहार को अब नया नेतृत्व चाहिए और बदलाव महागठबंधन के साथ ही संभव है।

Related Articles

Back to top button