देश-विदेश

बिहार में सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म? विजय सिन्हा का बड़ा बयान

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सबकी नजरें इस सवाल पर टिकी थीं कि क्या नीतीश कुमार ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे या इस बार कोई नया चेहरा सामने आएगा। इसी बीच डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने बड़ा बयान देकर सियासी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

“नीतीश कुमार ही होंगे अगले मुख्यमंत्री” — विजय सिन्हा

जब विजय सिन्हा से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार ही अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे, तो उन्होंने साफ कहा—
“इसमें अब भी शंका क्यों है?”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद की शपथ PM मोदी की उपस्थिति में ही होगी।
सिन्हा ने कहा—
“जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी बिहार आएंगे, उसी दिन नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।”

लालू परिवार के विवाद पर भी टिप्पणी

लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने कहा—
“जो शक्ति का अपमान करता है, उसका विनाश होता है। आज शक्ति के रूप में हमारी माता-बहनें बैठी हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता का उत्साह देखकर पहले ही लग रहा था कि 2010 जैसी बड़ी जीत एनडीए के खाते में आएगी।

विपक्ष पर जमकर हमला

विजय सिन्हा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि
“बिहार को गाली बनाने वालों को जनता ने नकार दिया। राहुल और तेजस्वी ने सनातन संस्कृति पर प्रहार किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। अब तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टिकरण की राजनीति होगी।”

एनडीए को मिला ऐतिहासिक जनादेश

बिहार की 243 में से 202 सीटें जीतकर एनडीए ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है।
हालांकि चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा गया, लेकिन बीजेपी की रिकॉर्ड सीटों और नए राजनीतिक समीकरणों के चलते सीएम पद को लेकर चर्चा तेज थी। अब विजय सिन्हा के बयान के बाद साफ हो गया है कि अगली सरकार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी।

Related Articles

Back to top button