शामली ट्रिपल मर्डर केस: घर के अंदर दफन मिले महिला और दो मासूम बेटियों के शव, पति ने किया जुर्म कबूल

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में एक सप्ताह से लापता महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव घर के अंदर दफन मिले हैं। इस सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
एक हफ्ते से लापता थे महिला और बच्चे
जानकारी के मुताबिक, गांव गढ़ी दौलत निवासी फारूक की पत्नी ताहिरा (35 वर्ष) और उसकी दो बेटियां शहरीन (14 वर्ष) और आफरीन (6 वर्ष) बीते एक सप्ताह से लापता थीं। मंगलवार को ग्राम प्रधान द्वारा कांधला थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी।
पूछताछ में पति ने उगला राज
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शक के आधार पर पति फारूक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी टूट गया और उसने पत्नी व दोनों बेटियों की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद तीनों शवों को घर में बने सेफ्टी टैंक में दफना दिया था।
पुलिस ने खुदाई कर बरामद किए शव
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गड्ढे की खुदाई कर जब तीनों शव बाहर निकाले गए, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।
बुर्का न पहनने को लेकर था विवाद
न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बिना बुर्का पहने मायके चली गई थी, जिससे वह नाराज था। इसी गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
आरोपी ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर बेटियों के जागने पर उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया।
हथियार बरामद, फॉरेंसिक जांच जारी
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
गांव में दहशत का माहौल
प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है। इस शामली ट्रिपल मर्डर कांड के बाद गांव में दहशत और सनसनी का माहौल बना हुआ है।

