नीरज घेवान की फ़िल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर अंतरराष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म शॉर्टलिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: निर्देशक नीरज घेवान की फ़िल्म ‘होमबाउंड’ ने 98वें अकादमी अवॉर्ड्स की अंतरराष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म कैटेगरी में अंतिम 15 फ़िल्मों की सूची में जगह बनाई है।
ऑस्कर में चयन
ऑस्कर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस कैटेगरी में 86 देशों और क्षेत्रों की फ़िल्में प्रतिस्पर्धा में थीं, जिनमें से अब ‘होमबाउंड’ को अगले वोटिंग राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
धर्मा मूवीज़ का संदेश
धर्मा मूवीज़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा:
“होमबाउंड को 98वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। दुनिया भर से मिले असाधारण प्यार और समर्थन के लिए हम तहे दिल से आभारी हैं।”
कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सराहना
यह फ़िल्म पहले कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भी प्रदर्शित हुई थी, जहां दर्शकों ने नौ मिनट तक तालियां बजाकर निर्देशक और फ़िल्म की तारीफ़ की।
मुख्य कलाकार और प्रतिक्रिया
‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सराहना और पुरस्कारों की दृष्टि से भी ध्यान आकर्षित किया है। निर्देशक नीरज घेवान की इस उपलब्धि को भारतीय सिनेमा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
