हस्तिनापुर को बताया श्रापित, मंत्री दिनेश खटीक बोले- तीसरी बार यहां से चुनाव नहीं लड़ूंगा

मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और यूपी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बड़ा बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हस्तिनापुर को “श्रापित भूमि” बताते हुए कहा कि वह तीसरी बार यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।
दिनेश खटीक मेरठ के खरखौदा स्थित एमएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए कहा कि हस्तिनापुर में कोई भी व्यक्ति दूसरी बार विधायक नहीं बन पाया है। उन्होंने द्रौपदी के श्राप का जिक्र करते हुए कहा कि यही वजह है कि वे अब दोबारा यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।
मंत्री ने कहा कि मीडिया उनसे अक्सर पूछती थी कि वे दोबारा चुनाव जीतेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, “यह श्रापित भूमि है। यहां द्रौपदी का श्राप है। जब कोई और नहीं जीत पाया तो दिनेश खटीक की क्या औकात थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से मैं दोबारा विधायक बन सका।”
दिनेश खटीक ने कहा कि वह दो बार विधायक और दो बार मंत्री बन चुके हैं, लेकिन उनके मन में हमेशा से यह बात रही है कि वह हस्तिनापुर से तीसरी बार विधायक नहीं बनना चाहते। उन्होंने कहा कि यह बात उन्होंने पहले कभी सार्वजनिक रूप से नहीं कही थी।
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दिनेश खटीक आगामी चुनाव में किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।


