उत्तर प्रदेश

एम्स ऋषिकेश में गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत, अखिलेश यादव का तंज- ‘स्क्रिप्ट लिखने वाले अलर्ट हो जाएं’

ऋषिकेश: कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की शनिवार सुबह एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था और गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई फायरिंग में वह घायल हुआ था।

घटना उस समय हुई थी, जब पुलिस विनय त्यागी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन पर अचानक फायरिंग कर दी थी। इस हमले में विनय त्यागी और एक पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

अखिलेश यादव का तंज

विनय त्यागी की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“हर बार नई कहानी नहीं बनाई जाती है, कभी-कभी नए पात्रों के साथ दोहराई भी जाती है। उप्र में पटकथा लिखने वाले सावधान हो जाएं।”

अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के साथ एक अखबार की कटिंग भी साझा की है।

कैसे हुई थी फायरिंग?

तीन दिन पहले हरिद्वार में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में फायरिंग की घटना सामने आई थी। पुलिस की गाड़ी को बाइक सवार दो बदमाशों ने निशाना बनाया था। लक्सर फ्लाईओवर के पास जाम के दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए।

50 से ज्यादा केस दर्ज

कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

750 करोड़ की चोरी से जुड़ा मामला

विनय त्यागी की मौत के बाद उसकी बहन सीमा त्यागी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि देहरादून में करीब 750 करोड़ रुपये की चोरी हुई थी, जिसमें नकदी, सोना और चांदी शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि यह मामला एनएचएआई के एक ठेकेदार से जुड़ा है और इसी रंजिश के चलते विनय को निशाना बनाया गया।

Related Articles

Back to top button