सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं का निर्देश

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 28 दिसंबर की देर शाम गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पारंपरिक खिचड़ी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न विभागों से मेला को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सभी तैयारियों को संतोषजनक बताया।
श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिचड़ी मेला न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश, बल्कि बिहार, नेपाल और देश-विदेश से आने वाले सनातन धर्मावलंबियों की आस्था से जुड़ा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
“खिचड़ी मेला गोरखपुर के विकास की ब्रांडिंग का महत्वपूर्ण अवसर है। प्रशासन का प्रयास होना चाहिए कि हर श्रद्धालु यहाँ से अविस्मरणीय सकारात्मक अनुभव लेकर जाए।”
सुरक्षा, आवागमन और रैनबसेरों पर खास ध्यान
सीएम योगी ने कहा कि मेला में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सड़कों की सुगमता, शौचालय, साफ-सफाई, अलाव और रैनबसेरों में बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई जैसी व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
“खिचड़ी मेले में आने वाला कोई भी श्रद्धालु खुले में न सोए। उसे निकटतम रैनबसेरों में सम्मानपूर्वक आवासित किया जाए।”
परिवहन और ट्रेनों की सुविधाओं पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा सुनिश्चित की जाए। रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन और इसकी जानकारी का प्रचार-प्रसार पर्याप्त रूप से किया जाए।




