उत्तर प्रदेश

सड़क चौड़ीकरण को लेकर दालमंडी में चला प्रशासन का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रशासन ने दालमंडी इलाके में अतिक्रमण हटाने और सड़क चौड़ीकरण को लेकर अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण तोड़े और मलबा हटाने का काम शुरू किया। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही। पूरे अभियान की ड्रोन से निगरानी की गई। देर शाम तक कार्रवाई जारी रही।

सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई

सोमवार सुबह करीब 11 बजे बुलडोजर दालमंडी इलाके में पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू हुआ। इससे पहले भी दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के तहत ध्वस्तीकरण किया जा चुका है, लेकिन पहली बार दुकानों पर सीधे बुलडोजर कार्रवाई की गई। शाम के समय बुलडोजर की एंट्री बीच बाजार तक हो गई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार मौजूद रहे।

पहले भी हो चुका है विरोध

इस कार्रवाई को लेकर पिछले दिनों स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने विरोध जताया था। उनका आरोप था कि प्रशासन जानबूझकर बड़ी आबादी को परेशान कर रहा है, जबकि सड़क कहीं और से भी निकाली जा सकती थी। विरोध प्रदर्शन में कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। इसके बावजूद प्रशासन ने अभियान जारी रखा और अब अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगे भी चलेगा अभियान

प्रशासन का कहना है कि दालमंडी इलाके में आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button