देश-विदेश

हाजी मस्तान की बेटी का दावा करने वाली हसीन मिर्जा इंसाफ की गुहार लेकर पहुंचीं दिल्ली

मुंबई के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन रहे हाजी मस्तान की बेटी होने का दावा करने वाली हसीन मस्तान मिर्जा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने साथ हुए कथित अत्याचारों को लेकर इंसाफ की मांग करते हुए हसीन मिर्जा दिल्ली पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), गृह मंत्रालय (MHA) और राष्ट्रपति भवन में लिखित शिकायत सौंपी है।

हसीन मिर्जा ने अपनी आपबीती से संबंधित दस्तावेजों के साथ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है और न्याय दिलाने की अपील की है।

दिल्ली दौरे के बाद सोशल मीडिया पर जताई उम्मीद

दिल्ली यात्रा के बाद हसीन मस्तान मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में उन्होंने लिखा —

“मोदी हैं तो मुमकिन है।”

हसीन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालयों की ओर से उन्हें वेरिफिकेशन से जुड़ा जवाब मिल चुका है, जिससे उन्हें अपने मामले में आगे कार्रवाई की उम्मीद बंधी है।

पहले भी लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

हसीन मस्तान मिर्जा इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई बार गंभीर आरोप लगाकर चर्चा में आ चुकी हैं। उनका आरोप है कि:

  • नाबालिग अवस्था में उनके साथ यौन शोषण हुआ
  • पहचान छिपाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया
  • जबरन शादी कराई गई
  • गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराया गया

हसीन का दावा है कि यह शादी हैदराबाद में रहने वाले एक रिश्तेदार से उनकी मर्जी के खिलाफ कराई गई थी।


संपत्ति विवाद को लेकर भी लगाए आरोप

हसीन मिर्जा ने यह भी आरोप लगाया कि हाजी मस्तान की संपत्ति से उन्हें वंचित कर दिया गया। उनका कहना है कि न केवल उनके साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना हुई, बल्कि पिता की संपत्ति पर उनके अधिकार को भी पूरी तरह नजरअंदाज किया गया।

उनके मुताबिक, कथित घटनाओं के समय वह नाबालिग थीं और उन्हें लंबे समय तक मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा।


10 साल से लड़ रही हैं इंसाफ की लड़ाई

हसीन मस्तान मिर्जा का कहना है कि वह साल 2013 से न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। हालांकि आर्थिक तंगी के चलते कई बार केस आगे नहीं बढ़ पाया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें स्थानीय पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला, जिससे न्याय की प्रक्रिया और लंबी होती चली गई।


दिल्ली यात्रा से बढ़ा भरोसा

दिल्ली दौरे के दौरान साझा किए गए वीडियो में हसीन मस्तान मिर्जा काफी संतुष्ट और आशान्वित नजर आईं। उनका कहना है कि:

“अब मुझे भरोसा है कि देश की सर्वोच्च संस्थाओं से मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा।”

अब देखना होगा कि PMO, गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति भवन स्तर पर वेरिफिकेशन के बाद इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button