देश-विदेश

गणतंत्र दिवस 2026: केरल के तीन दिग्गजों को पद्म विभूषण, शशि थरूर ने दी बधाई

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्र सरकार ने देश के पांच नामी-गिरामी हस्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है। इसमें तीन पुरस्कार केरल के लोगों को दिए गए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इन हस्तियों को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्ति पी चिदंबरम ने इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि “यदि यह एक चुनाव होता, तो सरकार के लिए पुरस्कार पाने वालों को चुनना मुश्किल होता। अब चुनाव वाले राज्यों से चुनना आसान हो गया है।”

केरल के तीन पद्म विभूषण विजेता

  • केटी थॉमस – सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, जिन्होंने ज्यूडिशियल पॉलिसी, कानून सुधार और मुख्य कमेटियों की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  • वी.एस. अच्युतानंदन – केरल के पूर्व मुख्यमंत्री (2006-2011) और लेफ्ट के दिग्गज नेता।
  • पी. नारायणन – राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित।

केरल को मिले कुल आठ पद्म पुरस्कार

केरल की राजधानी को प्रतिनिधित्व करते हुए, राज्य की कुल आठ हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  • ममूटी – मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार, आर्ट्स में योगदान के लिए।
  • वेल्लप्पल्ली नटेसन – SNDP योगम के जनरल सेक्रेटरी, पब्लिक अफेयर्स और सोशल लीडरशिप में कार्य।
  • अन्य पद्मश्री पुरस्कार विजेता: एई मुथुनायगम (साइंटिस्ट), आई एम विजयन (पूर्व फुटबॉल कप्तान), कलामंडलम विमला मेनन (डांस टीचर), कोल्लक्कल देवकी अम्मा (एनवायरनमेंटलिस्ट)।

शशि थरूर ने दी शुभकामनाएं

सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“गणतंत्र दिवस 2026 की शाम को भारत सरकार की पद्म पुरस्कार सूची में कई जाने-माने मलयाली लोगों को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राज्य की राजधानी का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद के तौर पर इन हस्तियों को बधाई और धन्यवाद।”

Related Articles

Back to top button