दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
नई दिल्ली | 17 जून 2025:
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज हवाओं और बौछारों ने राजधानी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग ने 17 जून के लिए रेड अलर्ट और 19 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज
सुबह से ही दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर होते-होते कई इलाकों में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं, जिससे मौसम सुहावना हो गया। इसके बाद बारिश ने तपती गर्मी से राहत दिला दी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।
तापमान और आर्द्रता का हाल
मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत रही, जिससे उमस भी महसूस की गई।
19 जून तक जारी रहेगा मौसम का कहर
IMD के मुताबिक, 19 जून तक राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी-तूफान, बिजली की गर्जना, और तेज हवाओं की संभावना बनी रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार तक येलो अलर्ट भी लागू किया गया है।
लोगों को सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे:
- बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें
- पुराने पेड़ों और खुले बिजली तारों से दूर रहें
- वाहन चलाते समय सावधानी बरतें
- मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें