सीएम योगी का सपा पर हमला: अब बिना सिफारिश के भर्ती हो रही है, पहले होता था झोला लेकर वसूली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो गई है। हाल ही में 60,244 युवाओं को बिना किसी सिफारिश और बिना पैसे दिए भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले ऐसा मुमकिन नहीं था, तब चाचा-भतीजा झोला लेकर वसूली करने निकल जाते थे।

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में पैसे के बिना नौकरी मिलना मुश्किल था। अब हर किसी को समान अवसर दिया जा रहा है। किसी से पैसा नहीं लिया गया, न कोई भेदभाव किया गया।
आजमगढ़ में सीएम योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके ने मुख्यमंत्री और सांसद दिए, फिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार न तो विश्वविद्यालय बनवा पाई, न एक्सप्रेसवे। उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसे व्यक्ति को सांसद बनाया जो सैफई का नहीं है, फिर भी विकास हो रहा है। उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि 2016 में जब वे एक्सप्रेसवे बना रहे थे, तब उसमें डकैती डालने की तैयारी थी। वे लोग मुंबई की डी कंपनी से जुड़े थे और अंडरवर्ल्ड से मिलकर काम करते थे।
योगी आदित्यनाथ ने देश की सुरक्षा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज का भारत बदल चुका है। अब अगर कोई देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा तो उस पर सीधा जवाब मिलेगा। ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए भारत ने यह संदेश दिया है कि अब आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के जरिए समाजवादी पार्टी पर भ्रष्टाचार, वसूली और विकास न कर पाने के गंभीर आरोप लगाए और भाजपा सरकार की पारदर्शिता व कार्यक्षमता को सामने रखा।