Uncategorized

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: दो चरणों में होंगे मतदान, 18 जुलाई को होगी मतगणना


देहरादून | उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आगामी पंचायत चुनाव 2025 का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।

इस बार राज्य भर में कुल

  • 74,499 ग्राम प्रधान,
  • 55,600 ग्राम पंचायत सदस्य,
  • 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य,
  • और 358 जिला पंचायत सदस्य
    चुने जाएंगे।

निर्वाचन कार्यक्रम की प्रमुख तिथियां:

  • 23 जून: जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विस्तृत अधिसूचना जारी
  • 25 से 28 जून: नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि
  • 29 जून से 1 जुलाई: नामांकन पत्रों की जांच
  • 2 जुलाई: नाम वापसी की अंतिम तिथि

दो चरणों में होगा मतदान:

चरणसिंबल आवंटनमतदान
पहला चरण3 जुलाई10 जुलाई
दूसरा चरण8 जुलाई15 जुलाई

18 जुलाई को दोनों चरणों की मतगणना की जाएगी।

राज्य में आचार संहिता लागू

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए तैयारियाँ युद्धस्तर पर की जा रही हैं। जिला प्रशासन को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी कर दी गई है, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो।

गांव-गांव में तेज हुई राजनीतिक हलचल

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही प्रदेश के गांवों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। उम्मीदवार रणनीतियाँ बनाने और प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर नामांकन और अन्य प्रक्रिया पूर्ण करें।

Related Articles

Back to top button