उत्तर प्रदेश

इटावा कथा अपमान कांड पर सीएम योगी का बड़ा हमला, सपा को घेरा

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचकों के कथित अपमान को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ने नाम लिए बिना सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को दंगों, माफियाओं और जातीय संघर्षों के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बयान लखनऊ में आयोजित MSME कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की सबसे बड़ी उपलब्धि यही थी कि हर जिले को एक माफिया सौंप दिया गया था।

“2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगों, माफिया और गिरोहों का पर्याय था। व्यापारी और बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित थीं। पिछली सरकारें जातीय संघर्ष कराकर और परिवारवाद को बढ़ावा देकर सिर्फ सत्ता का आनंद लेती थीं।”

कथावाचकों के अपमान पर सपा का हमला, योगी का पलटवार

गौरतलब है कि हाल ही में इटावा में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में कथावाचकों के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। इस पर सपा नेताओं ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला, और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। अब सीएम योगी ने इस पूरे विवाद पर राजनीतिक जवाब दिया है।

पूजा पाल को लेकर भी सियासी संकेत

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब सपा की बागी विधायक पूजा पाल कथावाचकों के समर्थन में मुखर हुई थीं। योगी के बयान को पूजा पाल की हालिया सक्रियता और सपा की अंदरूनी राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

MSME कार्यक्रम में युवाओं को लेकर दिया संदेश

इसी मंच से सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं के लिए भी बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में जाति नहीं, प्रतिभा की पहचान हो रही है। सरकार हर युवा को प्लेटफॉर्म देना चाहती है ताकि वे प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।

“हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाना है। इसलिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना जैसे प्रयास किए जा रहे हैं, जहां जाति नहीं, प्रतिभा मायने रखती है।”सीएम योगी

प्रशासनिक सुधार और कानून व्यवस्था पर फिर दिया जोर

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों पर कार्रवाई करके प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। अब उत्तर प्रदेश सुरक्षा, निवेश और विकास के लिए जाना जाता है, न कि भय और अराजकता के लिए।

क्या बोले सपा नेता?

हालांकि, सपा नेताओं ने सीएम योगी के बयान को सच्चाई से मुंह मोड़ने की कोशिश बताया है। सपा प्रवक्ता का कहना है कि “सरकार धार्मिक लोगों के अपमान पर लीपापोती कर रही है, और असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है।”

Related Articles

Back to top button