उत्तर प्रदेश

लखनऊ के मलिहाबाद में हथियारों का जखीरा बरामद, सलाउद्दीन उर्फ लाला हिरासत में

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जागंज इलाके में पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और बारूद बरामद किए। यह छापेमारी उस समय हुई जब पुलिस को इनपुट मिला कि एक व्यक्ति अवैध रूप से असलहे बना रहा है और उन्हें बेच भी रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मिर्जागंज स्थित सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान घर से असलहा बनाने की सामग्री, भारी संख्या में हथियार, कारतूस, विस्फोटक, एयर गन, रायफल, पिस्टल और बारासिंघा की खाल तक बरामद की गई। पुलिस ने पूरे इलाके को 500 मीटर तक सील कर दिया था।

भारी मात्रा में असलहे और गोला-बारूद मिला

पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सलाउद्दीन के घर से:

  • 07 एयर गन
  • .22 बोर की रायफल
  • 03 पिस्टल
  • 02 देशी तमंचा (.22 बोर)
  • 01 देशी तमंचा (315 बोर)
  • 10 कारतूस (315 बोर)
  • 68 कारतूस (.22 बोर)
  • 30 कारतूस (12 बोर)
  • 02 जिंदा कारतूस (32 बोर)
  • 40 खाली कारतूस (.22 बोर)
  • 01 खोखा कारतूस (32 बोर)
  • 06 बांका, 02 छुरी, 01 आरी
  • असलहा बनाने के उपकरण और कच्चा माल
    बरामद किया गया है।

लैपटॉप और संदिग्ध सामग्री भी जब्त

पुलिस को घर से एक लैपटॉप और कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। घर से बारासिंघा की खाल और विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद वन विभाग और अन्य एजेंसियों को भी जानकारी दी गई है।

सलाउद्दीन और अन्य लोगों से पूछताछ जारी

सलाउद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घर में मौजूद अन्य तीन लोगों से भी पूछताछ हुई है। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है और अन्य ठिकानों पर भी दबिश देने की तैयारी है।

छापेमारी टीम में शामिल रहे ये अधिकारी

इस कार्रवाई में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, विवेक कुमार, अमन कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार सिंह, महिला उपनिरीक्षक राखी वर्मा और कई कांस्टेबल शामिल थे।

कानून व्यवस्था को लेकर सख्त सतर्कता

पुलिस प्रशासन का कहना है कि राजधानी लखनऊ में अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे मामले की गहन जांच चल रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button