उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: हेड मुहर्रिर ने सरकारी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, थाना परिसर में मचा हड़कंप

आजमगढ़ मेंहनाजपुर थाना परिसर स्थित पुलिस आवास उस वक्त गोलियों की आवाज से दहल उठा, जब वहां तैनात हेड मुहर्रिर नंदलाल राम ने सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। मृतक मूल रूप से बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कोकाढ़ी गांव के निवासी थे और पिछले नौ वर्षों से मेंहनाजपुर थाने में हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात थे।

मालखाने से निकाली रिवॉल्वर, आवास में खुद को मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक, नंदलाल राम शुक्रवार सुबह अपने आवास से बाहर निकले और बाजार होकर वापस थाना परिसर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मालखाने से सरकारी रिवॉल्वर निकाली और अपने आवास में जाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया। तुरंत सूचना सीओ लालगंज और फॉरेंसिक टीम को दी गई, जो मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच, परिवार को दी गई सूचना

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था। मृतक हेड मुहर्रिर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया –

“आजमगढ़ के मेंहनाजपुर थाने में तैनात मालखाना मुंशी नंदलाल राम ने सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, सीओ व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है।”

आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं

पुलिस के मुताबिक, नंदलाल राम अगले 6 महीनों में रिटायर होने वाले थे और हाल ही में उनका ट्रांसफर जौनपुर किया गया था। शुरुआती जांच में अभी तक आत्महत्या की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मानसिक तनाव को लेकर भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं किसी तरह का दबाव या परेशानी तो नहीं थी, जिसने उन्हें ये कठोर कदम उठाने पर मजबूर किया।

Related Articles

Back to top button