गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्ष पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, अवैध धर्मांतरण को लेकर…

लखनऊ– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत वर्ष को समर्पित ‘श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा’ का फूल बरसाकर स्वागत किया। इस ऐतिहासिक यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा में गुरु तेग बहादुर के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना है।
सनातन धर्म की रक्षा के लिए दी गई थी शहादत: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि“गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने एक ऐसे कालखंड में अपने प्राणों की आहुति दी, जब औरंगजेब जैसा क्रूर शासक सनातन धर्म को मिटाने की कोशिश कर रहा था। गुरु महाराज ने उस अभियान को चुनौती दी और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया।”
अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई
अपने भाषण में सीएम योगी ने प्रदेश में अवैध धर्मांतरण पर सख्ती की बात दोहराई। उन्होंने कहा,“कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश की सामाजिक एकता को तोड़ने और धर्मांतरण को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं। यह न सिर्फ संविधान विरोधी है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर खतरा है।”
सीएम ने खुलासा किया कि हाल ही में बलरामपुर में 100 करोड़ से अधिक का धर्मांतरण रैकेट पकड़ा गया, जो विदेशों से फंडिंग के जरिए अनुसूचित जाति वर्ग को लालच और भय से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था।
लखनऊ से दिल्ली तक पहुंचेगी ‘संदेश यात्रा’
संदेश यात्रा लखनऊ से शुरू होकर कानपुर, इटावा, आगरा होते हुए दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचेगी, जहां गुरु तेग बहादुर जी ने अपना बलिदान दिया था। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को शहीदों की परंपरा और इतिहास से परिचित कराया जाएगा।
शहीदी की परंपरा, देश की प्रेरणा
सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर जी को धर्म और मानवता का प्रहरी बताते हुए कहा,“उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवंत प्रेरणा है। उन्होंने जो परंपरा स्थापित की, वह हमें सिखाती है कि अपने धर्म और संस्कृति के लिए अडिग रहना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है।”
सिख-हिंदू एकता पर जोर
सीएम योगी ने कहा कि कुछ ताकतें हिंदू और सिखों के बीच फूट डालने का प्रयास करती रहती हैं, लेकिन हमें सतर्क रहना है और उन प्रयासों को विफल करना है।
उन्होंने गुरु परंपरा की बलिदान भावना को आगे बढ़ाने की अपील की और कहा कि समाज को मिलकर सांस्कृतिक सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
पीएम मोदी के फैसले का स्वागत
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देना सिख परंपरा और देश के मूल्यों का गौरव बढ़ाता है।