संभल की दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स पर केस दर्ज, अश्लील भाषा में वीडियो बनाने का आरोप

संभल | उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स महक और परी के खिलाफ अश्लील भाषा और गाली-गलौज वाले वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इनके खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अश्लील और अभद्र भाषा वाले वीडियो से सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
पुलिस के मुताबिक, महक और परी, जो कि संभल जिले के शाहबाजपुर गांव की रहने वाली हैं, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगातार अश्लील रील्स और अभद्र भाषा वाले वीडियो अपलोड कर रही थीं। इनमें कई वीडियो खुलेआम गालियों और अशोभनीय शब्दों से भरे थे, जिनका समाज पर गलत असर पड़ रहा था, खासकर युवाओं पर।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग
- इंस्टाग्राम पर 500 से अधिक वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं।
- इनके 4.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
- आमतौर पर ये दोनों मिलकर वीडियो बनाती हैं, जिनमें लोकेशन घर और सार्वजनिक स्थल होते हैं।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
थाना असमोली प्रभारी ने जानकारी दी कि महक और परी के खिलाफ IPC की धारा 296(बी) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि—
“सोशल मीडिया पर अभद्रता फैलाने वालों पर निगरानी तेज कर दी गई है। लोगों से अपील है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग जिम्मेदारी से करें।”
सोशल मीडिया पर बढ़ती गैर-जिम्मेदाराना गतिविधियां
यह मामला उस बड़ी चिंता की ओर इशारा करता है जहां सोशल मीडिया फेम के लालच में कुछ लोग नैतिक सीमाएं लांघते जा रहे हैं। ऐसे वीडियो न केवल मंच की पॉलिसियों के विरुद्ध हैं, बल्कि कानूनन अपराध की श्रेणी में भी आते हैं।