तेज प्रताप की नई चुनावी रणनीति! महुआ या हसनपुर, जानें क्या कहा

पटना | बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वो 2025 विधानसभा चुनाव में कौन सी सीट से मैदान में उतरेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे या फिर हसनपुर से?
इस पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया –
“अभी हमने फाइनल फैसला नहीं लिया है कि कहां से चुनाव लड़ना है। जहां-जहां जनता बुला रही है, वहां-वहां हम जा रहे हैं।”
क्या अलग पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप?
तेज प्रताप यादव को इस साल मार्च में उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अटकलें लग रही थीं कि वे नई पार्टी बना सकते हैं।
हालांकि तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि उनका अभी अलग पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है।
अब तक दो बार बन चुके हैं विधायक
- 2015 में तेज प्रताप ने पहली बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
- 2020 में वे हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए।
- वे बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं।
तेजस्वी से दूरी और अपनी राजनीति की खोज?
पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने कई बार सोशल मीडिया और मीडिया इंटरव्यूज़ में तेजस्वी यादव और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयान दिए।अब जबकि चुनाव करीब हैं, तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक जमीन फिर से तैयार करने में जुटे हैं।वे लगातार बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और खुद को जनता का नेता बताने की कोशिश कर रहे हैं।