देश-विदेश

बालासोर आत्मदाह मामला: छात्रा की मौत के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

बालासोर | ओडिशा के बालासोर जिले में फकीर मोहन यूनिवर्सिटी की छात्रा, जिसने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी और न्याय न मिलने पर आत्मदाह कर लिया था, सोमवार को जिंदगी की जंग हार गई। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब इस पर सियासत भी गरमा गई है

क्या है पूरा मामला?

छात्रा ने यूनिवर्सिटी के एक शिक्षक पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निराशा और अपमान के चलते छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया। कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई

राहुल गांधी का तीखा हमला: “ये आत्महत्या नहीं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले में केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

“ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है।”

राहुल गांधी ने कहा कि छात्रा को न्याय की जगह अपमान, धमकी और मानसिक प्रताड़ना दी गई। उन्होंने आगे लिखा:

“मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं। आपकी चुप्पी अब सवाल बन चुकी है।”

मुख्यमंत्री का बयान: होगी कड़ी कार्रवाई

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि:

  • दोषी शिक्षक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
  • 20 लाख रुपये की मुआवजा राशि मृतका के परिवार को दी जाएगी।
  • घटना की गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि किसी भी दोषी को बख्शा न जाए।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि “बेटियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

“देश की बेटियों को जवाब चाहिए, चुप्पी नहीं”

राहुल गांधी के बयान ने इस मुद्दे को एक राष्ट्रीय बहस का विषय बना दिया है। उन्होंने लिखा:

“हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा और एक बेटी को आत्मदाह करने पर मजबूर कर दिया गया। देश की बेटियों को अब सुरक्षा और इंसाफ चाहिए, सिर्फ चुनावी वादे नहीं।”

सामाजिक आक्रोश: इंसाफ की मांग तेज

इस घटना को लेकर ओडिशा से लेकर दिल्ली तक महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले संगठनों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने #JusticeForBalasoreGirl ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button