राज्य

नीतीश कुमार की फ्री बिजली योजना पर RJD का हमला: “मास्टरस्ट्रोक नहीं, नकल है ये”

पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर अब राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। गुरुवार को राजद सांसद मनोज झा ने इस योजना को लेकर सीधा हमला बोला और इसे “मास्टरस्ट्रोक” कहने के दावे को खारिज कर दिया।

क्या बोले मनोज झा?

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में मनोज झा ने कहा:

“ये मास्टरस्ट्रोक नहीं है, ये किसी दूसरे मास्टर से लिया हुआ स्ट्रोक है।”

उन्होंने याद दिलाया कि पहले नीतीश कुमार ने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की बात कही थी, लेकिन अब सिर्फ 125 यूनिट तक सीमित कर दिया है।

तेजस्वी को बताया “सीएम मटेरियल”

मनोज झा ने इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव की भी जमकर तारीफ की और कहा:

“तेजस्वी यादव सीएम मैटेरियल हैं। उनकी घोषणाओं को आने वाले दिनों में आधे-अधूरे मन और तरीके से लागू किया जाएगा।”

मनोज झा का यह बयान साफ तौर पर इशारा करता है कि राजद इस योजना को नीतीश की मौलिक सोच नहीं बल्कि तेजस्वी की नकल मान रही है।

नीतीश कुमार की घोषणा क्या है?

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एलान किया कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसका लाभ करीब 1.67 करोड़ परिवारों को मिलेगा
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए आने वाले तीन वर्षों में हर घर की छत या नजदीकी स्थल पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।


चुनावी साल में मुफ्त बिजली का ऐलान

गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सत्ताधारी जदयू और बीजेपी गठबंधन इसे जनकल्याण योजना बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी स्टंट कह रहा है।

Related Articles

Back to top button