देश-विदेशराज्य

मोतिहारी से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: बिहार को 7,000 करोड़ की सौगात

मोतिहारी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी से राज्य को विकास की कई सौगातें दीं और विपक्षी दलों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला। इस मौके पर पीएम मोदी ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने मोतिहारी की धरती को चंपारण सत्याग्रह से जोड़ते हुए कहा, “यह धरती इतिहास बनाने वाली है, और यही प्रेरणा बिहार का भविष्य भी बनाएगी। हमारा संकल्प है कि पूर्वी भारत को समृद्ध बनाना है।”

पूर्वी भारत का ‘गुरुग्राम’ और ‘पुणे’ बनेगा बिहार: मोदी

प्रधानमंत्री ने बिहार के औद्योगिक विकास की दिशा में बड़े विजन का ऐलान करते हुए कहा कि जैसे पश्चिम में मुंबई और गुरुग्राम हैं, वैसे ही पूरब में मोतिहारी और गया को विकसित किया जाएगा। उन्होंने पटना को पुणे की तरह औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने की बात भी कही।

कांग्रेस-RJD पर तीखा हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, “जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब बिहार को 10 साल में महज 2 लाख करोड़ रुपये मिले। 2014 में एनडीए की सरकार आने के बाद हमने कई गुणा ज्यादा फंड बिहार के विकास में लगाया है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें नीतीश कुमार से नहीं, बल्कि बिहार से बदला ले रही थीं।

NDA की योजनाएं गिनाईं

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर बनाए गए हैं, जिनमें से 60 लाख घर बिहार में बने हैं। उन्होंने बताया कि केवल मोतिहारी में ही 3 लाख से ज्यादा घर बनाए गए हैं।

बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 20 लाख से ज्यादा महिलाएं अब “लखपति दीदी” बन चुकी हैं। पीएम ने बताया कि पूरे देश में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

पीएम मोदी ने नक्सलवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता आज दुनिया देख रही है और देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा।

पिछड़ों के लिए प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने ओबीसी समाज की चर्चा करते हुए कहा कि दशकों तक ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया गया, जबकि उनकी सरकार ने यह काम कर दिखाया। उन्होंने कहा कि पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के लिए उनकी सरकार प्राथमिकता से काम कर रही है।

कांग्रेस-आरजेडी पर परिवारवाद का आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “ये पार्टियां गरीबों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करती हैं, लेकिन परिवार के बाहर किसी को सम्मान नहीं देतीं।”

कनेक्टिविटी और रोजगार पर ज़ोर

पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, उससे न सिर्फ बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button