शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा की आत्महत्या से हड़कंप, परिजनों और छात्रों ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

ग्रेटर नोएडा | शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा की आत्महत्या ने पूरे परिसर को हिला कर रख दिया है। घटना 18 जुलाई को हुई जब छात्रा ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में खुदकुशी कर ली। अब परिजन और साथी छात्र आरोप लगा रहे हैं कि उसे लगातार मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया गया, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि,”18 जुलाई को थाना नॉलेज पार्क को सूचना मिली कि शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।”
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक छात्रा की मां ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा,“मेरी बेटी के लिए मुझे न्याय चाहिए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं यहीं रहूंगी।”
छात्रा के भाई ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से मानसिक दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा,“बहन पर आरोप लगाया गया था कि उसने असाइनमेंट पर जाली हस्ताक्षर किए हैं। इसके बाद टीचर्स ने उसे ताने मारे और धमकी दी कि फेल कर देंगे, एग्जाम नहीं देने देंगे।”
छात्रों में गुस्सा, प्रदर्शन तेज
घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न और लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि दोषी प्रोफेसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है। एडिशनल डीसीपी के मुताबिक,“हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़ित परिवार और छात्रों की शिकायतों को प्राथमिकता दी जा रही है।”