देश-विदेश

ट्रंप के ‘5 जेट गिराने’ वाले दावे पर कांग्रेस का सवाल – मोदी अब भी ख़ामोश क्यों?

नई दिल्ली | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान ‘पांच लड़ाकू विमान मार गिराने’ के दावे ने एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। कांग्रेस पार्टी ने इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,

“ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में पांच जेट गिराए गए। इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी।
ट्रंप लगातार ये बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी ख़ामोश हैं। नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया?”

कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री की चुप्पी संप्रभुता और देश की सुरक्षा नीति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ट्रंप का बयान क्या था?

शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच चले तनावपूर्ण हालात में “पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने ‘भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकवाने के लिए व्यापार की धमकी दी थी’, जो सफल रही।

हालाँकि, ट्रंप ने अपने दावे में यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने विमान भारत के थे और कितने पाकिस्तान के। इस बयान के बाद न सिर्फ भारतीय राजनीति में हलचल मची है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

पाकिस्तान भी कर चुका है दावा

इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराने का दावा कर चुकी है, जिसे भारत ने पूरी तरह ख़ारिज किया था। भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय ने कभी भी इतने बड़े पैमाने पर नुकसान की पुष्टि नहीं की।

सरकार की तरफ़ से अब तक कोई बयान नहीं

ट्रंप के दावे को लेकर अब तक भारत सरकार या रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। कांग्रेस सहित विपक्षी दल लगातार मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री को इस विषय पर देश को स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button