खेल

चौथे टेस्ट में भिड़ीं भारत-इंग्लैंड की टीमें, अंशुल कंबोज का डेब्यू, टॉस फिर गया इंग्लैंड के नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सिरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दोनों टीमें चौथे टेस्ट में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है, जबकि भारत लगातार चौथी बार टॉस हार गया है

इंग्लैंड की रणनीति: परिस्थितियों के मुताबिक़ फैसला

टॉस के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि पिच और मौसम को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करना बेहतर समझा। साथ ही बताया कि ब्रेक के दौरान टीम ने खुद को रीफ्रेश किया है और अब वे फ्रेश माइंडसेट के साथ मैदान में उतर रहे हैं।

गिल का बयान: टॉस हारना अच्छा रहा

भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने कहा कि वे खुद असमंजस में थे कि टॉस जीतकर क्या करना चाहिए। ऐसे में टॉस हारना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है।

टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव

भारत ने इस मैच के लिए तीन अहम बदलाव किए हैं:

  • साई सुदर्शन,
  • शार्दुल ठाकुर,
  • और अंशुल कंबोज को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

वहीं पिछले मैच में खेलने वाले करुण नायर, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर किया गया है। रेड्डी पहले ही चोट के कारण सिरीज़ से बाहर हो चुके हैं।

डेब्यू कर रहे हैं अंशुल कंबोज

इस मैच में भारत के लिए अंशुल कंबोज टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। हरियाणा के इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था। रणजी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले वे तीसरे गेंदबाज़ हैं। अब देखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वे अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं।

सिरीज़ की स्थिति

फिलहाल इंग्लैंड सिरीज़ में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत को यह मैच हर हाल में जीतना होगा ताकि सिरीज़ बराबरी पर खत्म की जा सके।

Related Articles

Back to top button