उत्तर प्रदेश

 डिंपल यादव के लिबास पर उठे सवालों पर बोले सपा अध्यक्ष

सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर उठे विवाद पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को संसद परिसर में तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा,“बताइए क्या पहनकर आएं… लोकसभा में क्या पहनकर आएं?”जब पत्रकार ने कहा कि यह सवाल लोकसभा नहीं, बल्कि मस्जिद में पहनावे को लेकर है, तो अखिलेश ने कहा,“जो लोकसभा में पहनकर आते हैं, वही हमारी हर जगह की ड्रेस है।”

मस्जिद दौरे के बाद उठा विवाद

कुछ दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव और पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संसद के पास स्थित एक मस्जिद गए थे। यह मस्जिद रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की है। मस्जिद में उपस्थिति को लेकर कुछ मौलानाओं ने आपत्ति जताई और डिंपल यादव के पहनावे पर सवाल खड़े किए।

इस विवाद को हवा तब मिली जब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी डिबेट में डिंपल यादव को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बीजेपी का विरोध, अखिलेश पर निशाना

संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को एनडीए और बीजेपी सांसदों ने इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए मौलाना रशीदी की टिप्पणी को शर्मनाक बताया। सांसदों ने इशारों में अखिलेश यादव पर वोटबैंक की राजनीति के चलते चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

डिंपल यादव ने क्या कहा?

विवाद पर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा,“जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है।”

उन्होंने मणिपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया और कहा,“मणिपुर में महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उस पर बीजेपी के लोग चुप क्यों हैं?”

मामला अब सियासी रंग में

यह पूरा मामला अब धार्मिक और सियासी दोनों ही रंग ले चुका है। एक ओर जहां मौलानाओं का गुस्सा डिंपल यादव के पहनावे को लेकर है, वहीं दूसरी ओर सपा इस मुद्दे को बीजेपी की महिलाओं के खिलाफ कथित चुप्पी से जोड़कर जवाब दे रही है। वहीं अखिलेश यादव के बयान से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर झुकने के मूड में नहीं है।

Related Articles

Back to top button