ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी,परियोजनाओं का किया शिलान्यास

वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने 2183.45 करोड़ रुपए की 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही देशभर के 10 करोड़ किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपए की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की।
“ऑपरेशन सिंदूर, बेटियों के सिंदूर का बदला है”
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:
“ऑपरेशन सिंदूर, हमारे जवानों के पराक्रम का प्रतीक है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ था, उसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मैंने तब बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी कि हमें शक्ति दें। आज मुझे गर्व है कि मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का जो वचन लिया था, वह पूरा हुआ।”पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा:
“ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से कुछ लोगों को दर्द हो रहा है। कांग्रेस कहती है ये तमाशा है! क्या सिंदूर तमाशा हो सकता है? क्या आतंकवादियों को मारने से पहले किसी से अनुमति लेनी चाहिए? क्या मैं सपा को फोन करूं पूछने के लिए?”
उन्होंने यह भी कहा कि नया भारत अब सिर्फ भोलेनाथ को पूजता नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर कालभैरव भी बन जाता है।
यूपी में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल
पीएम ने बताया कि जल्द ही लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा:
“पाकिस्तान के पाप को अब यूपी की मिसाइल तबाह करेगी। भारत अब अपने आर्थिक हितों को लेकर भी सजग है। हम वही खरीदेंगे, जिसमें भारतीयों का श्रम हो।”
किसानों को दी बड़ी सौगात
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि
“आज तक एक भी किश्त नागा नहीं हुई है। यूपी को 90 हजार करोड़ और काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। आपने ऐसा सांसद चुना जिसने बिना कमीशन, बिना हेराफेरी के ये रकम सीधे आपके खाते में पहुंचाई।”
उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही 21 हजार करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू की जा रही है। वहीं पीएम फसल बीमा योजना के तहत अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपए किसानों को दिए जा चुके हैं।
विकास की धारा गंगा की तरह निरंतर
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा:
“कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने किसान योजनाओं को लेकर कई अफवाहें फैलाईं, लेकिन आज भी हम बिना रुके किसानों के लिए काम कर रहे हैं। पहले की सरकारों ने सिर्फ घोषणाएं की थीं, हमने उन्हें पूरा किया।”