Uncategorized

संभल को मिला जिला मुख्यालय का तोहफा, सीएम योगी ने किए 660 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण

संभल, उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संभल में 660 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने संभल को इंटीग्रेटेड जिला मुख्यालय की सौगात दी, जो 2011 में जिले की घोषणा के बाद अब तक नहीं बन सका था।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, “भगवान कल्कि और हरिहर की धरती संभल को नमन करता हूं। रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं। हमारी सरकार 8, 9 और 10 अगस्त को हर बहन के लिए यूपी परिवहन की बसें मुफ्त करेगी।”

संभल को मिलेगा धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कंद पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु का दसवां अवतार “कल्कि” यहीं संभल में जन्म लेगा। उन्होंने दावा किया कि इस क्षेत्र में 68 तीर्थ, 19 पावन कूप और एक परिक्रमा मार्ग मौजूद हैं, जिन्हें विदेशी आक्रांताओं ने बर्बाद कर दिया था। उन्होंने ऐलान किया कि “काशी और अयोध्या की तरह अब संभल के तीर्थ स्थलों का भी जीर्णोद्धार डबल इंजन की सरकार कराएगी।”

‘एक जिले, एक माफिया’ से ‘एक जिले, एक उत्पाद’ की ओर बढ़ा यूपी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने संभल को उपेक्षित रखा और यहां दंगे कराए, लेकिन आज प्रदेश में कोई दंगाई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, “पहले एक जिले में एक माफिया पाला जाता था, अब एक जिला–एक उत्पाद के माध्यम से विकास और रोजगार दिया जा रहा है।”

कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की और हत्यारों को संरक्षण दिया। उन्होंने कहा, “हम यहां विकास और लोक कल्याण के कार्य कराएंगे, साथ ही सच्चाई को छुपाने वालों की गलत मंशा को भी ध्वस्त करेंगे।”

आज़ादी का अमृत महोत्सव और महिला सशक्तिकरण पर जोर

मुख्यमंत्री ने लोगों से 13, 14 और 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की और कहा कि सरकार सुरक्षा, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में काम कर रही है।

इस दौरान सीएम के साथ मंच पर यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और अन्य नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button