कर्नाटक में राहुल गांधी का आरोप – “वोट चोरी संविधान से धोखा”

बेंगलुरु: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को वोट का अधिकार है और वोट की चोरी संविधान के साथ धोखा है।
राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ नए वोटर जो लोकसभा में नहीं थे, अचानक वोट करने आ गए और इनमें से ज्यादातर वोट बीजेपी को मिले। उनके मुताबिक, हमारे गठबंधन के वोट घटे नहीं, लेकिन बढ़े हुए सारे वोट बीजेपी के खाते में गए।
महादेवपुरा में वोट चोरी का आरोप
राहुल ने कहा कि कर्नाटक के महादेवपुरा क्षेत्र में कुल 6.5 लाख वोटों में से 1 लाख 250 वोट चोरी किए गए, जिनमें—
- डुप्लिकेट वोटर: 11,965
- फेक एड्रेस: 40,009
- एक पते पर कई वोटर: 10,452
- इनवैलिड फोटो: 4,132
- फॉर्म 6 का गलत इस्तेमाल: 33,692
चुनाव आयोग पर निशाना
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड मांगे तो चुनाव आयोग ने देने से मना कर दिया और वेबसाइट तक बंद कर दी। उन्होंने कहा—
“अगर हमें देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और रिकॉर्ड मिल जाएं तो हम साबित कर देंगे कि सिर्फ कर्नाटक ही नहीं, पूरे देश में सीटें चोरी हुई हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार को इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।