उत्तर प्रदेश

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ान रोकी गई, देहरादून जा रहे यात्री फंसे

लखनऊ/देशभर में लगातार फ्लाइटों में तकनीकी खराबियों की घटनाएं सामने आ रही हैं और लखनऊ एयरपोर्ट इसका ताज़ा उदाहरण बन गया है। इंडिगो की फ्लाइट 6E 515 में शनिवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिससे देहरादून के लिए रवाना होने वाले यात्रियों को रक्षाबंधन जैसे खास दिन पर भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। टेक्निकल फॉल्ट के चलते रनवे से हटाकर टैक्सीवे पर खड़ा किया गया विमान

फ्लाइट संख्या 6E 515, जो लखनऊ से देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली थी, उड़ान से पहले ही तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गई। जैसे ही यह खामी सामने आई, विमान को रनवे से हटाकर टैक्सीवे पर खड़ा कर दिया गया।

फ्लाइट में करीब 158 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। इस अचानक आई रुकावट के चलते रक्षाबंधन पर अपने घर जाने की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों में नाराज़गी देखी गई।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इंडिगो की तकनीकी टीम विमान में आई खामी को दूर करने का प्रयास कर रही है। फ्लाइट की मरम्मत प्रक्रिया जारी है और यात्रियों को स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।

महाराष्ट्र में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार

इधर, महाराष्ट्र के बारामती से भी एक और विमानन हादसे की खबर सामने आई है। यहां रेड बर्ड एविएशन ट्रेनिंग संस्थान का एक विमान सुबह करीब 7:45 बजे लैंडिंग के समय हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट का आगे का पहिया लैंडिंग के वक्त मुड़ गया, जिससे विमान असंतुलित हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

गौरतलब है कि बीजेपी युवा मोर्चा कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार से रेड बर्ड कंपनी की मान्यता रद्द करने की मांग कर चुका था, citing बार-बार हो रहे हादसे और प्रशिक्षण में लापरवाही।

लगातार हो रही घटनाएं, DGCA की भूमिका पर उठते सवाल

इन लगातार सामने आ रही घटनाओं ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और अन्य नियामक संस्थाओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि विमानन कंपनियों में रखरखाव और निगरानी में ढिलाई, इन तकनीकी खामियों का मुख्य कारण हो सकती है।

Related Articles

Back to top button