देश-विदेश

वोटर लिस्ट विवाद: विपक्षी सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, 30 सांसदों को ही मिलने की थी अनुमति

वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों को लेकर संसद से चुनाव आयोग तक निकाले जा रहे विपक्षी दलों के मार्च को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया और कई सांसदों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि निर्वाचन सदन में केवल 30 सांसदों को ही प्रवेश की अनुमति थी, जबकि मार्च में इससे कहीं अधिक सांसद मौजूद थे।

नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार ने बताया, “चुनाव आयोग ने लगभग 30 सांसदों को मिलने की अनुमति दी थी। सांसदों की संख्या ज़्यादा होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है। उनको बता दिया गया है कि 30 लोगों की अनुमति है, कोई भी 30 लोग आ सकते हैं, लेकिन उनकी संख्या काफ़ी ज़्यादा थी, इस कारण उन्हें हिरासत में लिया गया।”

निर्वाचन सदन के गेट के सामने मीडियाकर्मियों को जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने और मीडिया को चुनाव आयोग के मुख्य गेट से दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसद बिहार और 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के मुद्दे पर संसद से पैदल मार्च कर रहे थे। विपक्षी सांसदों ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य दो आयुक्तों से मुलाक़ात का समय भी मांगा था।

Related Articles

Back to top button