गोरखपुर में पोस्टर वार: समोसे का मुद्दा उठाने पर सपा का रवि किशन पर तंज

गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन एक बार फिर राजनीतिक विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्हें सांसद रत्न पुरस्कार मिलने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने उन पर तंज कसा है। सपा नेताओं का कहना है कि अगर सांसद ने गोरखपुर की समस्याओं पर ध्यान दिया होता तो आठ साल की मासूम आफरीन की जान नहीं जाती।
समोसे के मुद्दे पर कसा तंज
लोकसभा में आलू के समोसे का मुद्दा उठाने के बाद सपा नेता और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने शहर के कई प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लगवा दिए। पोस्टर में रवि किशन की तस्वीर के साथ उनके हाथ में बड़ा समोसा दिखाया गया है और बधाई संदेश लिखा है कि उन्हें सांसद रत्न सम्मान मिला है।
पोस्टर के नीचे यह भी लिखा गया है कि,
“अगर गोरखपुर में जलजमाव पर ध्यान दिया होता तो आठ साल की आफरीन की मौत नहीं होती।”
बीजेपी बनाम सपा पोस्टर वॉर
दिलचस्प बात यह है कि यह पोस्टर उसी स्थान पर लगाया गया जहां भाजपा नेता और गोरखपुर हॉकी संघ के अध्यक्ष मनीष सिंह ने रवि किशन को बधाई देने वाला पोस्टर लगाया था। बीजेपी के पोस्टर में उन्हें बॉलीवुड का लोकप्रिय अभिनेता और सुपरस्टार बताया गया है।
सपा का आरोप और मांग
अविनाश तिवारी ने कहा,“हमने इस पोस्टर के जरिए सांसद का ध्यान शहर की गंभीर समस्याओं की ओर खींचने की कोशिश की है। संसद में समोसे पर बात करने की बजाय जलजमाव और अन्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। नगर निगम के अधिकारी बच्ची की मौत को हादसा बताकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”