शिवपाल यादव का योगी सरकार पर हमला: “2047 का सपना दिखाकर आज की पीढ़ी को क्या मिलेगा?”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पेश किए जा रहे ‘विजन 2047’ डॉक्यूमेंट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि 22 साल बाद का विजन पेश करने से वर्तमान पीढ़ी को क्या लाभ होगा?
शिवपाल यादव का तंज:
सपा विधायक ने कहा,
“आज भाजपा सरकार सदन में 2047 का सपना लेकर आई है। जब आज के नौजवान अपने बच्चों के बच्चों को स्कूल छोड़ रहे होंगे तब सरकार कह रही है कि हम तब विकास करेंगे। तब तक तो कई लोग रहेंगे ही नहीं।”
उन्होंने आगे कहा कि विजन ज्यादा से ज्यादा 5 साल का होना चाहिए, जबकि सरकार 22 साल आगे की योजना बना रही है।
“ये कोई विजन नहीं, वोट बैंक का 22 साल का लॉलीपॉप”
शिवपाल ने कहा कि यह विजन सिर्फ वोट बैंक साधने का तरीका है। पहले 2022 के चुनाव में किए गए वादों का हिसाब होना चाहिए था। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी कि वे बताएँ 2022 से अब तक कितने वादे पूरे हुए हैं?
सपा नेता ने याद दिलाए वादे:
- हर किसान को समय पर एमएसपी और गन्ने का भुगतान
- किसान की आय दोगुनी करने का वादा
- हर गाँव में 24 घंटे बिजली
- हर जिले में मेडिकल कॉलेज
शिवपाल ने कहा कि आज न तो किसानों की आय दोगुनी हुई, न ही बिजली और मेडिकल सुविधाओं की स्थिति सुधरी है।
योगी सरकार का प्लान क्या है?
योगी सरकार का कहना है कि ‘विजन 2047’ डॉक्यूमेंट के जरिए यूपी को विकसित राज्य बनाने का रोडमैप तय किया जाएगा। इस पर 14 अगस्त तक 24 घंटे चर्चा होगी और सभी मंत्री अपने विभाग का विजन पेश करेंगे।