जनता दर्शन में सीएम योगी का सख्त संदेश – गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आए करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल व पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार सबके जीवन में खुशहाली लाने के लिए संकल्पित है और किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
गरीब की जमीन कब्जा करने वालों को मिलेगी सख्त सजा
जनता दर्शन में जमीन कब्जे की शिकायतें आने पर सीएम योगी ने अफसरों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा,
“किसी गरीब की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया है, तो तुरंत कब्जा मुक्त कराएं। दबंगों को सबक सिखाएं। ऐसे लोग जो कमजोरों को उजाड़ने की कोशिश करते हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करें।”
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर सुनवाई
गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुबह महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर जनता दर्शन का आयोजन हुआ। यहां मुख्यमंत्री ने खुद लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने कहा कि हर पीड़ित को संतोषजनक समाधान मिलना चाहिए।
इलाज के लिए आर्थिक मदद का भरोसा
कार्यक्रम में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। इस पर सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि सरकार हर जरूरतमंद की मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े सभी अनुमानों की प्रक्रिया तुरंत पूरी कर शासन को भेजें।
राजस्व और पुलिस मामलों पर विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों का पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने और उनकी पूरी मदद करने की सलाह दी।