लखनऊ: भगवा पहनकर नॉनवेज खाने पर बवाल, युवक की पिटाई – पुलिस ने किया मामला शांत

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) – राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां भगवा रंग के कपड़े पहनकर नॉनवेज खाने पहुंचे युवक की पिटाई कर दी गई। यह घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे की है।
जानकारी के मुताबिक, दिनेश शर्मा नामक युवक अपने साथी सुभाष कनौजिया के साथ ढाबे पर मांसाहारी भोजन कर रहा था। इस दौरान उसने भगवा रंग का तहमत पहन रखा था। तभी वहां नरेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति आया और उसने आपत्ति जताई कि भगवा पहनकर नॉनवेज खाना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
ढाबे पर हुआ विवाद, युवक की पिटाई
आपत्ति जताने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर ढाबा मालिक ने पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि विवाद दिनेश शर्मा और नरेंद्र सिंह के बीच हुआ। इस दौरान सुभाष कनौजिया नाम का युवक उग्र होकर लड़ाई झगड़े पर आमादा था।
पुलिस ने किया हस्तक्षेप, मुकदमा दर्ज
गोसाईगंज पुलिस ने मामले को शांत कराया और सुभाष को हिरासत में लिया। फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि ढाबा मालिक की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है और मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।