उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नामांकन प्रक्रिया के तहत पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह प्रमुख प्रस्तावक के रूप में शामिल हुए। इन नेताओं ने राज्यसभा के महासचिव और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोदी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे।
राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तय समय के अनुसार है, जिसके बाद जांच प्रक्रिया और मतदान की तिथियों की घोषणा की जाएगी।
राधाकृष्णन इस चुनाव में एनडीए की ओर से आधिकारिक उम्मीदवार हैं। वहीं, विपक्ष की ओर से किसे मैदान में उतारा जाएगा, इस पर अभी चर्चा जारी है।