उत्तर प्रदेश

ओम प्रकाश राजभर का तंज — “सपा की पीडीए पाठशाला में अ से अखिलेश, डी से डिंपल पढ़ाया जा रहा है”

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ‘पीडीए पाठशाला’ पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। अब सूबे के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है।

राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि “सपा का पीडीए मतलब है — परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी।” उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जिस ‘पीडीए’ की बात करते हैं, उसमें ‘अ’ से अखिलेश, ‘डी’ से डिंपल और ‘पी’ से परिवार पढ़ाया जा रहा है।

राजभर बोले, “सपा की पाठशाला में यही तो सिखाया जा रहा है। फिर बताइए, राजभर, प्रजापति, पाल या चौहान जैसे लोग कहां जाएंगे? सपा ने हमेशा पिछड़ों का इस्तेमाल किया है, उनके हक में कुछ नहीं किया।”उन्होंने आगे कहा —“खाली लेकर नाम नसीबों का… चूसा खून अति पिछड़ों का… अब ये नहीं चलेगा।”

क्या है ‘पीडीए पाठशाला’?

दरअसल, यूपी सरकार द्वारा कई स्कूलों के मर्जर और बंद किए जाने के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी ने ‘पीडीए पाठशाला’ शुरू की थी। सपा कार्यकर्ता उन जगहों पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जहां सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि“जब तक सरकार योग्य शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करती, सपा कार्यकर्ता बच्चों को पढ़ाते रहेंगे।”

अखिलेश ने यह भी कहा था कि पुलिस प्रशासन चाहकर भी ‘पीडीए पाठशाला’ को नहीं रोक सकता, क्योंकि यह जनता के अधिकार की बात है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि“सीएम को उन स्कूलों का दौरा करना चाहिए जहां छतें गिर रही हैं और बच्चे घायल हो रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।”

Related Articles

Back to top button