देश-विदेश

PM मोदी ने दिल्ली में ITI टॉपर्स को किया सम्मानित, 62,000 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन

शनिवार, 4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में कौशल दीक्षांत समारोह 2025 में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर पीएम ने 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की युवा-केंद्रित पहलों का भी उद्घाटन किया। समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े।

पीएम मोदी का संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि यह समारोह भारत में कौशल को दी जाने वाली प्राथमिकता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:

“जब तक हम श्रम को प्रतिष्ठा नहीं देंगे, कौशल के लिए काम करने वालों को सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक वे स्वयं को कमतर समझेंगे।”

उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले भी आईटीआई छात्रों के लिए व्यापक स्तर पर दीक्षांत समारोह आयोजित करने की नई परंपरा शुरू की थी और आज उसी परंपरा की एक और कड़ी के साक्षी बन रहे हैं।

बिहार के युवाओं और पलायन पर पीएम मोदी की टिप्पणी

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की वर्तमान पीढ़ी शायद यह न जानती हो कि ढाई दशक पहले राज्य की शिक्षा व्यवस्था कितनी जर्जर थी।

  • स्कूल सही ढंग से नहीं खुलते थे और भर्तियां भी बहुत कम होती थीं।
  • मजबूरी में लाखों बच्चे बिहार छोड़कर वाराणसी, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में पढ़ाई के लिए जाते थे।

पीएम ने कहा कि NDA सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में, ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया और बिहार में रोजगार एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस अवसर पर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी किया।

RJD और राहुल गांधी पर परोक्ष निशाना

पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए RJD सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि युवाओं की वर्तमान पीढ़ी शायद नहीं जानती कि 20-25 साल पहले शिक्षा व्यवस्था कितनी बर्बाद थी।

  • स्कूल नहीं खुलते थे और बच्चों को राज्य छोड़कर अन्य शहरों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था।
  • पलायन की वास्तविक शुरुआत इसी दौर से हुई।

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर से जुड़े सम्मान को चुराने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि जनता के प्रेम ने उन्हें “जननायक” की उपाधि दी।

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की सराहना की

मोदी ने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य ने पिछले 20 साल की तुलना में अगले पांच साल में रोजगार पाने वाले लोगों की संख्या दोगुनी करने का संकल्प लिया है। उन्होंने इस पहल को युवाओं को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम बताया।

Related Articles

Back to top button