गोरखपुर सांसद रवि किशन ने हेलमेट न पहनने वालों को दी दो टूक नसीहत, जानें क्या कहा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन का एक बयान फिर चर्चा में है। शुक्रवार 3 अक्टूबर को देवरिया बाईपास रोड पर एक शोरूम उद्घाटन और हेलमेट वितरण कार्यक्रम में उन्होंने हेलमेट न पहनने वालों को अपने अंदाज में आगाह किया।
हेलमेट की अहमियत समझाते हुए रवि किशन का तंज
रवि किशन ने कहा कि कई लोग रुतबे या पहचान के लिए हेलमेट नहीं पहनते। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर का हिस्सा बेहद सेंसिटिव होता है और दुर्घटना में चोट लगने पर गंभीर खतरा होता है। सांसद ने कहा:
“जो लोग हेलमेट नहीं लगाते, उनका सिर टक से लगता है, आदमी फट जाता है, खून फेंकता है और चला जाता है।”
उन्होंने लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की जरूरत और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह दी।
जान का मामला सबसे अहम
रवि किशन ने बताया कि लोग अक्सर जल्दीबाज़ी और लापरवाही की वजह से हेलमेट पहनना भूल जाते हैं। कुछ लोग हेलमेट नहीं पहनते ताकि लोग उन्हें पहचान सकें, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रखना जरूरी है, वरना जान चली जाएगी और सब कुछ यहीं छूट जाएगा।
सांसद ने उद्धृत किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि हेलमेट नहीं पहनने से दुर्घटना में सबसे अधिक मौतें बाइक सवारों की होती हैं।
हेलमेट पहनने वालों की सराहना
रवि किशन ने कार्यक्रम में हेलमेट पहनने वाले लोगों और आयोजन टीम की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और जिम्मेदार बाइकिंग ही सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।