देश-विदेश

ओवैसी का तेजस्वी यादव पर हमला — “नीतीश-मोदी को रोकना है तो…

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और इसके नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।

ओवैसी ने कहा, “हम उन्हें बता रहे हैं कि हमें क्या चाहिए, फिर भी वो (राजद) हमसे बात करने को तैयार नहीं हैं। बिहार के लोगों को मालूम हो गया है कि कौन मोदी-नीतीश की सरकार को बनने से रोकना चाहता है और कौन उन्हें सरकार बनाने में मदद कर रहा है।”

राजद पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, “तुम्हारी नादानी तुम्हें नुकसान पहुंचाएगी और तुम्हारा गुरूर तुम्हें कमजोर कर देगा। तुम्हें लगता है कि तुम सब कुछ कर जाओगे, लेकिन तुम नहीं कर सकते।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर तुम्हें (राजद) सच में बिहार में नीतीश-मोदी की सरकार को रोकना है, तो तुम्हें ओवैसी और अख्तरुल ईमान का हाथ पकड़ना पड़ेगा।”

बिहार चुनाव से पहले ओवैसी का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। माना जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी AIMIM सीमांचल इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है, जहां मुस्लिम वोटर्स की बड़ी संख्या है।

गौरतलब है कि रविवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। राज्य में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

Related Articles

Back to top button