उत्तर प्रदेश

7 अक्टूबर को यूपी में सार्वजनिक अवकाश, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। शनिवार को जारी सरकारी नोटिस के अनुसार, इस दिन सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सरकारी विभागों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश Negotiable Instruments Act 1881 के तहत नहीं आता, यानी इस दिन बैंक और वित्तीय संस्थान खुले रहेंगे

वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में भव्य कार्यक्रम और झांकियां निकाली जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही श्रावस्ती दौरे के दौरान इस अवकाश की घोषणा कर चुके थे।

गौरतलब है कि 2017 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद कुछ पारंपरिक छुट्टियां रद्द की गई थीं। तब से वाल्मीकि जयंती की छुट्टी बहाल करने की मांग लगातार उठ रही थी, जिसे अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button