देश-विदेश

तेजस्वी यादव का दो टूक जवाब: जनता इस सरकार से नाराज, मांझी की नाराज़गी मायने नहीं रखती

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर बयान दिया। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि जीतन राम मांझी एनडीए से नाराज हो गए हैं, तो तेजस्वी यादव ने कहा:

“कोई नाराज हो इससे हमें कोई मतलब नहीं है। बिहार की जनता इस मौजूदा सरकार से बेहद नाराज और गुस्से में है। इस बार जनता परिवर्तन चाहती है। लोग नई सरकार और नया बिहार चाहते हैं। सभी मिलकर इस सरकार को बदलने का काम करेंगे।”

क्या है मांझी की नाराज़गी?

जितन राम मांझी ने एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हाल ही में एक सियासी पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘कृष्ण की चेतावनी’ का हवाला देते हुए इशारों में नाराज़गी जताई।

मांझी ने कहा:

“हमने दो ऑप्शन दिए हैं। अगर 15 सीटें नहीं मिलतीं तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। हम नरेंद्र मोदी के चहेते हैं और उनके इशारे पर काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 2015 में बनी, वर्तमान में विधानसभा में चार सदस्य और विधान परिषद में एक सदस्य हैं।

“जब मतदाता सूची का वितरण हो रहा था, हमारे लोगों को सूची नहीं मिली क्योंकि हम मान्यता प्राप्त दल नहीं हैं। यह बेइज्जती है।”

सीट शेयरिंग को लेकर पॉलिटिकल संदेश

मांझी की टिप्पणी से यह स्पष्ट होता है कि एनडीए में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर उनकी नाराज़गी है, लेकिन वे सीधे तौर पर चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।

इस बीच तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि मांझी या किसी की नाराज़गी से उनका फोकस नहीं हटेगा, और बिहार की जनता के परिवर्तन की मांग पर पार्टी पूरी तरह केंद्रित है।

Related Articles

Back to top button