देश-विदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) का पहला चरण किया उद्घाटित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस परियोजना पर कुल 19,650 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित किया गया है।
मुंबई का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
एनएमआईए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ मिलकर काम करेगा। इसका उद्देश्य है मुंबई की भीड़भाड़ कम करना और शहर को ग्लोबल मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम की कैटेगरी में शामिल करना।
उड़ानों का परिचालन और टिकट बिक्री
- उड़ानें: दिसंबर 2025 से शुरू होंगी।
- टिकट बिक्री: अक्टूबर 2025 के अंत तक शुरू होने की संभावना।
- एयरलाइंस: इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें यहां संचालित होंगी।
डिजिटल और आधुनिक सुविधाएं
यह भारत का पहला पूर्णतः डिजिटल एयरपोर्ट होगा। सुविधाओं में शामिल हैं:
- वाहन पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग
- ऑनलाइन बैगेज ड्रॉप बुकिंग
- डिजिटल इमिग्रेशन सेवाएं
- बैगेज ट्रैकिंग के लिए फोन नोटिफिकेशन
एनएमआईए के प्रबंधन वाली अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के सीईओ अरुण बंसल के अनुसार, यात्रियों को उनके बैग के कैरोसेल नंबर की जानकारी उनके मोबाइल पर मिल जाएगी।
एयरपोर्ट की अन्य विशेषताएं
- रनवे: 3,700 मीटर लंबा, लार्ज कमर्शियल एयरक्राफ्ट को हैंडल करने के लिए
- टर्मिनल: आधुनिक पैसेंजर टर्मिनल
- एयर ट्रैफिक: एडवांस्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम
- लोकेशन:
- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) – 14 किमी
- तलोजा इंडस्ट्रियल एरिया (MIDC) – 22 किमी
- मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक – 35 किमी
- ठाणे – 32 किमी
- भिवंडी – 40 किमी