फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा टला: उड़ान भरते वक्त रनवे से फिसला प्राइवेट जेट, सभी यात्री सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्राइवेट जेट उड़ान भरते समय अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर निकल गया. यह घटना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी की है. विमान रनवे से उतरकर पास की झाड़ियों में जा घुसा, लेकिन सौभाग्य से विमान में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.
उड़ान के दौरान फिसला जेट
जानकारी के मुताबिक, यह प्राइवेट जेट एक बियर फैक्ट्री के एमडी अजय अरोड़ा का था. वे औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन कंपनी का निरीक्षण करने के लिए फर्रुखाबाद पहुंचे थे. उड़ान भरते समय विमान अचानक असंतुलित हुआ और रनवे से फिसलकर झाड़ियों में चला गया. हादसे के वक्त विमान में एमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, डीपीओ राकेश टीकू और दो पायलट कैप्टन नसीब वामल व प्रतीक फर्नांडीज सवार थे.
प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, डीएसपी, फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और विमान की जांच शुरू कर दी. फिलहाल, हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी या फिसलन की संभावना जताई जा रही है.
बड़ा हादसा होने से टला
रनवे से फिसलने के बाद विमान झाड़ियों में जाकर रुक गया. हादसे में न तो कोई घायल हुआ और न ही विमान में आग लगी. प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से रनवे पर आगे की उड़ानें फिलहाल रोक दी हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, अगर विमान कुछ मीटर और आगे बढ़ जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड टीम ने विमान को सुरक्षित कर लिया है.