देश-विदेश

कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, ग़ज़ा शांति समझौते में नेतन्याहू की तारीफ को बताया “आपत्तिजनक”

नई दिल्ली: ग़ज़ा शांति समझौते के पहले चरण का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की तारीफ़ करने पर कांग्रेस ने मोदी पर हमला किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,

“प्रधानमंत्री ने ग़ज़ा में हुई नई प्रगति का स्वागत किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना की है। ऐसा उत्साह दिखाना कोई नई बात नहीं है।
लेकिन जो चौंकाने वाली, शर्मनाक और नैतिक रूप से आपत्तिजनक है, वह है मोदी का नेतन्याहू की प्रशंसा करना, जो पिछले बीस महीनों से ग़ज़ा में जनसंहार कर रहे हैं।”

जयराम रमेश का आरोप

जयराम रमेश ने आगे कहा कि,

  • मोदी ने फ़लस्तीन के स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के भविष्य पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिसे भारत ने नवंबर 1988 में मान्यता दी थी और अब 150 से अधिक देश मान्यता दे चुके हैं।
  • मोदी ने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में बस्तियों के विस्तार पर भी कोई टिप्पणी नहीं की।

पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने इस समझौते का स्वागत करते हुए X पर लिखा,

“हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है।”

Related Articles

Back to top button