उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद में दो करोड़ रुपये की वैन लूट, दो पुलिसकर्मी समेत आठ गिरफ्तार

फिरोजाबाद: जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में 30 सितंबर को हुई दो करोड़ रुपये की वैन लूट मामले में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

पुलिसकर्मी भी वारदात में शामिल

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने बताया कि जांच में सामने आया कि दोनों पुलिसकर्मी आगरा पुलिस लाइन में तैनात थे और लूट के बारे में पहले से जानते थे। उन्होंने बदमाशों को पुलिस कार्रवाई की जानकारी देने के एवज में दिल्ली जाकर पैसे लिए थे।

  • मंगलवार को अंकुर प्रताप सिंह को नेशनल हाईवे स्थित रूपसपुर ग्राम के पास से गिरफ्तार किया गया।
  • बुधवार को आरक्षी मनोज को बिलटीगढ़ अंडरपास से पकड़ लिया गया।
  • दोनों के पास से 5-5 लाख रुपये बरामद किए गए।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए बदमाशों में शामिल हैं:

  • नरेश पुत्र राकेश कुमार उर्फ भूरी, अरनी, थाना खैर, अलीगढ़
  • तुषार पुत्र राजकुमार, मोदीनगर, गाजियाबाद
  • दुष्यंत पुत्र मोहन सिंह, ओम नगर, खैर, अलीगढ़
  • अक्षय पुत्र जयप्रकाश, गाजीपुर, दिल्ली
  • आशीष उर्फ आशू पुत्र प्रमोद, बहादुरगढ़, हरियाणा
  • मोनू उर्फ मिलाप पुत्र इन्द्रपाल सिंह, जैतपुर, आगरा

पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की है।

मास्टरमाइंड नरेश का एनकाउंटर

लूट के मास्टरमाइंड नरेश पर 50 हजार रुपये का इनाम था। गिरफ्तारी के दौरान वह पेट दर्द का बहाना बनाकर फरार हो गया था। पुलिस कार्रवाई के दौरान 5 अक्टूबर को एनकाउंटर में नरेश को मार गिराया गया। इस घटना में एएसपी अनुज चौधरी का बुलेटप्रूफ जैकेट गोली से बच गया, जबकि एक एसएचओ घायल हुए।

लूट का घटनाक्रम

लूट की वारदात ग्राम घुनपई के पास हुई थी, जब गुजरात की जीके कंपनी की वैन में कैश लेकर चालक जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने चालक पर हमला किया और नकदी लूट ली।

Related Articles

Back to top button