बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, चिराग पासवान माने

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही कड़ी राजनीति में कुछ राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से चल रही चर्चाओं और बैठकों के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले को मानने की हामी भर दी है।
केंद्र में बातचीत के बाद आई सहमति
सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान ने पहले अपनी पार्टी के लिए ज्यादा सीटें मांगते हुए कठिन रुख अपनाया था। एनडीए नेतृत्व लगातार उन्हें मनाने की कोशिश में लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि दिल्ली और पटना में हुई अहम मीटिंग्स के बाद आखिरकार LJP प्रमुख राजी हो गए और सीट शेयरिंग को लेकर अब अंतिम सहमति बन गई है।
जल्द हो सकता है औपचारिक ऐलान
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, एनडीए के तीन मुख्य घटक दल — भाजपा, जदयू और LJP — मिलकर शीघ्र प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक कौन-कौन सी सीट किसको मिलेगी, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है। अनुमान है कि LJP को पिछली बार से कुछ अधिक सीटें मिल सकती हैं।
एनडीए गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण मोड़
विश्लेषकों का मानना है कि यह समझौता एनडीए के लिए बड़ी राजनीतिक जीत है। इससे गठबंधन को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एकजुट रहने का संदेश मिलेगा और गठबंधन के अंदर किसी प्रकार के मतभेद को दूर करने में मदद मिलेगी।
सियासी हलकों में चर्चा
बिहार के राजनीतिक माहौल में अब सभी की निगाहें एनडीए के ऐलान पर टिकी हुई हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह फॉर्मूला सार्वजनिक हो जाता है, तो चुनाव की रणनीति और उम्मीदवार सूची तय करना आसान हो जाएगा।