उत्तर प्रदेश

सुभासपा ने आजम खां को आमंत्रित किया, बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आजम खां जैसे जन नेता की उत्तर प्रदेश को जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिताजी के ठीक होते ही वे रामपुर जाकर आजम खां से मुलाकात करेंगे। राजभर ने कहा कि अगर आजम खां सुभासपा में शामिल होना चाहें, तो उन्हें विशेष सम्मान मिलेगा।

राजभर ने कहा कि ऐसे नेता जिन्हें धरातल पर काम करने का अनुभव है, उनके साथ संवाद लगातार होना चाहिए। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव आजम खां को साइड करना चाहते थे।

बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर एनडीए नहीं चाहता कि सुभासपा बिहार में चुनाव लड़े, तो पार्टी अकेले चुनाव लड़कर अपनी ताकत दिखाएगी। उन्होंने दावा किया कि सुभासपा अकेले चुनाव लड़े और वोट पा चुकी है।

आजम खां और समाजवादी पार्टी के संबंधों पर राजभर ने कहा कि जब आजम खां जेल में थे, तब अखिलेश यादव को उनकी कोई चिंता नहीं थी। उन्होंने बताया कि आजम खां स्वतंत्र हैं और समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजभर ने यह भी कहा कि शिवपाल यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी बीजेपी की बी टीम बन चुकी है।

बिहार चुनाव की रणनीति पर उन्होंने कहा कि सुभासपा मजबूत वोट पाकर यह संदेश देगी कि एनडीए की गलती दोबारा नहीं होगी। जैसे ही अन्य पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेंगी, सुभासपा बड़े नेताओं को मैदान में उतारेगी। उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शाम को पटना में किया जाएगा।

आईआरसीटीसी मामले पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि

“जो जैसा करेगा, वैसा परिणाम भुगतेगा। आईआरसीटीसी का निर्णय साबित करता है कि एनडीए सरकार ने सत्ता के दौरान लोगों के अधिकारों का हरण किया।”

इस बयान से साफ है कि सुभासपा बिहार में स्वतंत्र और सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है और यूपी में आजम खां को पार्टी में जोड़ने की तैयारी भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button